रंगबिरंगा रहा सनी लियोनी का हैलोवीन डे...आप भी देखिए उनकी तेज़ी से वायरल होती तस्वीरें
आपको बता दें कि सनी इन दिनों अमेरिका के लॉस एंजेलिस स्थित अपने घर पर हैं.
सिर्फ ड्रेस ही नहीं बल्कि फैन्स के बीच सनी का मेकअप भी चर्चा का विषय बना हुआ है. हैलोवीन के लिए ख़ास तौर पर सनी, फनी लुक में हैं साथ ही उन्होंने गुलाबी रंग का एक विग भी पहना हुआ है.
इंस्टाग्राम पर हैलोवीन की यह तस्वीरें शेयर करते हुए सनी ने कैप्शन लिखा है - ‘हैप्पी हैलोवीन !! मुझे उम्मीद है इस साल सभी लोग मजे में होंगे..यह इस साल के मेरे सबसे पसंदीदा हॉलीडेज हैं’.
इन तस्वीरों में सनी के साथ ही उनके हसबैंड डेनियल वेबर नज़र आ रहे हैं.
वहीं, इन तस्वीरों में सनी के साथ उनके हसबैंड डेनियल वेबर नज़र आ रहे हैं. इस दौरान डेनियल लूज फिटिंग पेंट्स और डिफरेंट हेयरस्टाइल में नज़र आ रहे हैं.
हैलोवीन एन्जॉय करतीं सनी लियोनी को देख आपको भी अंदाज़ा हो जाएगा कि वह इस फेस्टिवल को कितना पसंद करती हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं तस्वीरों में सनी रंगबिरंगी ड्रेस में नज़र आ रही हैं और उन्होंने आसमानी रंग का फ्रॉक और गुलाबी रंग का लेगिंग पहना हुआ है.
सेलिब्रिटीज़ के बीच इन दिनों हैलोवीन की खासी धूम है और एक के बाद एक कई स्टार्स सोशल मीडिया पर इस फेस्टिवल के फोटो और वीडियो शेयर कर रहे हैं. इसी क्रम में सनी लियोनी ने भी सोशल मीडिया पर तहलका मचाते हुए हैलोवीन की ‘रंगबिरंगी’ तस्वीरें शेयर की हैं.