केजरीवाल के ट्वीट का Paytm के फाउंडर ने दिया है करारा जवाब!
आपको बता दें 8 नवंबर की रात मोदी सरकार ने कालेधन पर लगाम लगाने के लिए बड़ा कदम उठाते हुए 500-1000 के नोटों को बैन कर दिया था. मोदी सरकार के इस कदम को कालेधन पर अबतक का सबसे बड़ा कदम माना जा रहा है. मोदी सरकार के इस कदम के बाद अगले दिन Paytm का ऐड कुछ इस तरह से आया था.
अरविंद केजरीवाल के इस ट्वीट का जवाब देते हुए Paytm के फाउंडर विजय शेखर ने ट्वीट करते हुए लिखा 'डियर सर, सबसे बड़ा फायदा देश को होगा. हम बस एक टेक स्टार्टअप हैं जो फाइनैंशल इन्क्लूजन में मदद करना और भारत को प्राउड कराना चाहते हैं'
केजरीवाल ने ट्वीट किया 'पीएम के ऐलान से सबसे बड़ा फायदा Paytm को हुआ है. अगले दिन पीएम की फोटो Paytm के ऐड में आती है. क्या कोई डील है मिस्टर पीएम?
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने Paytm के प्रधानमंत्री मोदी वाले ऐड पर सवाल उठाते हुए ट्वीट करके ये आरोप लगाया कि 500-1000 के नोट बैन करने से सबसे ज्यादा फायदा Paytm को हुआ है. केजरीवाल के इस ट्वीट से बवाल खड़ा हो गया.
मोदी सरकार के इस बड़े फैसले के बाद आज से पूरे देशभर में ATM भी सुचारु रूप से काम करेंगे.