विक्की कौशल, निधि अग्रवाल को एक साथ पाली विलेज कैफे में किया गया स्पॉट
हाल ही में निधि अग्रवाल को विक्की कौशल के साथ मुंबई के पाली विलेज कैफे में स्पॉट किया गया. इस दौरान विक्की को रिप्ड जींस पहने हुए पहुंचे थे तो वहीं, एक्ट्रेस और मॉडल निधि सलवार सूट पहने हुए नज़र आईं. तस्वीर: मानव मंगलानी
इसके अलावा विक्की को थ्रिलर फिल्म 'रमन राघव 2.0', 'राजी' और 'संजू' में भी अभिनय करते देखा जा चुका है. उन्हें उनके निभाए रोल के लिए सराहना भी मिलती रहती है. तस्वीर: मानव मंगलानी
निधि अग्रवाल की इस साल तेलुगू फिल्म 'सव्यसाची' रिलीज होने वाली है. तस्वीर: मानव मंगलानी
इस दौरान उन्हें मुस्कुराते हुए भी देखा गया. तस्वीर: मानव मंगलानी
वहीं, इस तस्वीर में निधि पिंक ड्रेस में फोटोशूट करवाती हुई दिख रही हैं. तस्वीर: मानव मंगलानी
निधि ने साल 2017 में रिलीज़ हुई फिल्म 'मुन्ना माइकल' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. तस्वीर: इंस्टाग्राम
विक्की ने फिल्म 'मसान' से डेब्यू किया था और उन्हें इसके लिए आईफा अवॉर्ड भी दिया जा चुका है. तस्वीर: मानव मंगलानी
कुछ दिन पहले ही विक्की की फिल्म 'मनमर्जियां' रिलीज हुई थी जिसमें उनका साथ अभिषेक बच्चन और तापसी पन्नू साथ दिखे थे. तस्वीर: मानव मंगलानी