वीरे दी वेडिंग: करीना और सोनम को उंगलियों पर नचाएंगी फराह खान, देखें तस्वीरें
फिल्म के पोस्टर को देखकर दर्शक इसे दिलचस्प फिल्म मान रहे हैं. आपको बता दें कि वीरे दी वेडिंग 1 जून को देशभर में रिलीज होगी.
रिया कपूर और एकता कपूर की आने वाली फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ सुर्खियों में है.
फिल्म का पोस्टर पहले ही रिलीज किया जा चुका है. पोस्टर में आप करीना कपूर खान, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया को बखूबी नजर आरही हैं.
बता दें कि ‘वीरे दी वेडिंग’ को शशांक घोष डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म के बारे में बात करते हुए सोनम कपूर ने हाल ही में एक न्यूज एजेंसी को बताया था कि ‘वीरे द वेडिंग’ बेहद अलग फिल्म है. इस तरह की और फिल्में बननी चाहिए. उम्मीद है कि ये फिल्म एक नॉर्म सेट करेगी.
फिल्म की सेट से आ रही तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब देखी और शेयर की जा रही हैं. बताया जा रहा है कि इस स्पेशल नंबर का म्यूजिक अब तक का टॉप आइटम नंबर म्यूजिक होगा.
सोनम कपूर ने कोरियोग्राफर और फिल्म मेकर के साथ अपनी पहली तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है. सोनम कपूर ने ये तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे आपके साथ काम करने का मौका मिला’
सोनम ने इस पोस्ट में फराह खान का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा, ‘इस स्पेशल नंबर को करने के लिए आप का शुक्रिया, हम आपसे बुहत प्यार करते हैं.
फिल्म में करीना कपूर खान, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया एक स्पेशल नंबर के साथ आ रही हैं. इस स्पेशल नंबर की कोरियोग्राफर फराह खान हैं.