फिल्म में करीना को टच करने में बड़ा मजा आयाः स्वरा भास्कर
ट्रेलर लॉन्च के दौरान जब स्वरा से शादी का मतलब एक शब्द में पूछा गया तो उनका कहना था कि आप लोग उससे पूछ रहे हो जिसका शादी के सबसे कम चांस हैं.
स्वरा ने ये भी बताया कि उन्हें फिल्म में करीना कपूर को टच करना बहुत अच्छा लगता था. वे हर टाइम करीना को स्टॉंक करती थीं.
हालांकि फिल्म में वीरे दी वेडिंग के लिए उन्होंने बोला कि मेरे जेहन में मेरा भाई आता है जिसकी अभी पिछले महीने ही शादी हुई है.
फोटोः मानव मंगलानी
स्वरा ने कहा कि इस फिल्म में अभिनय से ज्यादा लुक पर ध्यान देना मेरे लिए जरूरी था.
उन्होंने बताया कि करीना और सोनम को टक्कर देने के लिए मैंने अपने लुक पर बहुत काम किया.
'वीरे दी वेडिंग' फिल्म 1 जून को रिलीज हो रही है. फिल्म में चार हीरोइनों को हैवी लंहगे में दिखाया गया है.
स्वरा भास्कर ने इस इवेंट में थाईं लेंथ की ड्रेस पहनी हुई थी जिसमें वे काफी हॉट लग रही थीं.
आज मुंबई में 'वीरे दी वेडिंग' फिल्मं का ट्रेलर लॉन्च हुआ है. इस लॉन्चिंग में स्वरा भास्कर के साथ सोनम, करीना और अन्य टीम थी.