Spotted: लेडी लव नताशा संग डिनर कर लौट रहे वरुण धवन कैमरे में हुए कैद
ABP News Bureau | 24 Aug 2017 06:44 PM (IST)
1
इंडस्ट्री में ऐसी अफवाह है कि वरुण धवन और नताशा के बीच अफेयर चल रहा है.
2
वरुण और नताशा दोनों ने ही कभी भी इन अफवाहों से इंकार नहीं किया हैं.
3
लेकिन दोनों ने कभी इस बात को स्वीकार भी नहीं किया है.
4
बॉलीवुड स्टार वरुण धवन अपने बिजी शेड्युल से समय निकालकर अपनी लेडी लव नताशा दलाल के साथ एक रेस्टोरेंट में गए.
5
वहीं नताशा ने व्हाइट कलर का टॉप और ब्लैक ट्राउजर पहना है और इस ड्रेस में वो बेहद खुबसूरत दिख रही है.
6
ताजा तस्वीर मुंबई के एक रेस्टोरेंट के बाहर की हैं.
7
इससे पहले ये दोनो एयरपोर्ट पर छुट्टियों के लिए साथ-साथ जाते देखे गए थे.
8
इन तस्वीरों में दोनो एक दूसरे की कम्पनी काफी एंजॉय करते दिखाई दे रहे हैं.
9
तस्वीर में वरुण ने ग्रे कलर की टीशर्ट और ब्लू डेनिम की जींस पहनी हुई है.