Varun-Natsha Wedding: शुरू हुई रस्में, बचपन के प्यार से शादी कर बेहद खुश हैं अभिनेता, देखिए First Photo
पिछले साल कपूर फैमिली के साथ नताशा ने सुर्ख ड्रेस में ये पूजा की थी.
बता दें कि नताशा शादी से पहले से वरुण धवन के लिए करवाचौथ का व्रत करती हैं.
बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन आज अपनी बचपन की दोस्त और सक्सेसफुल फैशन डिजाइन नताशा दलाल के साथ शादी के बंधने में बंधने वाली हैं. जहां फैंस इस शादी और शादी की तस्वीरों के लिए बेहद एक्साइडेट हैं तो वहीं शादी के वेन्यू से इनसाइड तस्वीरे सामने आई हैं. आगे की स्लाइड्स में देखिए जश्न में डूबे वरुण की खास तस्वीरें.
उनके परिवार ने शादी में आने वाले मेहमानों को कोरोना टेस्ट करवा कर आने के लिए कहा है.
नताशा और वरुण धवन की शादी अलीबाग के सासवने इलाके में स्थित द मैन्शन हाउस में सात फेरे लेंगे.
नताशा नहीं चाहती हैं कि उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर लीक हो.
नताशा खुद भी एक फैशन डिजाइनर हैं. नताशा अपनी शादी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और उन्होंने शादी के लिए नो फोन पॉलिसी बनाई है.
बता दें कि नताशा अपनी शादी में खुद का डिजाइन किया लहंगा पहनेंगी, जोकि हल्के गुलाबी रंग का होगा.
हाल ही में इन दोनों की मेंहदी की रस्म से पहली फोटो सामने आई है. इस तस्वीर से साफ जाहिर है कि दूल्हेराजा वरुण धवन अपनी शादी में किस कदर खुश हैं. तस्वीर में वरुण बॉलीवुड की मेहंदी आर्टिस्ट वीना और अपनी मां के साथ दिखाई दे रहे हैं.
इसके साथ ही एक और तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर में वरुण ब्वॉयज स्कवैड के साथ जश्न में डूबे दिखाई दे रहे हैं. इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि बचपन की दोस्त के शादी करने की खुशी वरुण के चेहरे पर अली ही दिखाई दे रही है.
शादी से पहले उनकी सभी रस्में शुरु हो चुकी हैं. दोनों की शादी में वरुण धवन के पिता डेविड धवन प्राइवेसी का खास ख्याल रख रहे हैं.