वरुण धवन और नताशा की फैमिली अलीबाग पहुंची, 24 जनवरी को है शादी, देखें तस्वीरें
बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल से 24 जनवरी को शादी रचाएंगे. ये शादी अलीबाग से हो रही है. शादी के लिए दोनों सितारों की फैमिली अलीबाग पहुंच चुकी है. देखें तस्वीरें
खबर है कि दुल्हा बनने जा रहे वरुण धवन आज शाम तक अलीबाग पहुंचेंगे.
ये एक लक्जरी रिसॉर्ट है, जिसमें महज 25 कमरे ही हैं. इस रिसॉर्ट में एक स्वीमिंग पूल, किसी भी फंक्शन के लिए बड़ा हॉल, पूल साइड एरिया, गार्डन एरिया और तमाम तरह की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं.
वरुण धवन के पापा जब होटल के अंदर जा रहे थे उस दौरान उन्होंने मीडिया और पैपराजी को थैंक्स कहा.
24 जनवरी को जिस रिसॉर्ट में वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी होने वाली है उसका नाम 'द मैन्शन हाउस' है, जो एक एकड़ में फैला हुआ है.
दोनों सितारों का परिवार आज ही यहां पहुंचा है. ऐसी खबरें हैं कि आज शाम से सेरेमनी शुरु हो जाएगी.
शादी में शामिल होने वाले मेहमानों की लिस्ट पहले ही तैयार हो चुकी है. ऐसी खबरें हैं कि इस शादी में करीब 200 लोग शरीक होंगे.
नताशा और वरुण काफी लंबे वक्त से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. साल 2020 में दोनों की शादी होने की चर्चा थीं.
वरुण धवन की मंगेतर नताशा दलाल यहां पर पैपराजी को थैंक्स बोलती दिखीं.