Chocolate Day 2019: चॉकलेट के इन ऑप्शंस के बारे में जानते हैं आप!
चॉकलेट से बनी मिठाईयां देना भी अच्छा आइडिया है.
आप चाहे तो चॉकलेट ऑर्डर पर भी बनवा सकते हैं और पार्टनर के नाम की गुदी हुई चॉकलेट भी पार्टनर को भेंट कर सकते हैं.
चॉको फज, चॉको मूज या फिर कोई चॉकलेट ड्रिंक देना भी बेहतरीन आइडिया हैं.
आप चाहे तो होममेड चॉकलेट भी दे सकते हैं.
कल चॉकलेट डे है. लेकिन ये जरूरी नहीं कि आप भी पार्टनर को चॉकलेट ही गिफ्ट करें. आजकल चॉकलेट के बजाय बाजार में कई ऐसी चीजें आज गई जो चॉकलेट से बनी होती हैं. आप पार्टनर को वो भी गिफ्ट कर सकते हैं. चलिए जानते हैं चॉकलेट के बजाय और कौन से ऑप्शंस हैं जिन्हें आप पार्टनर को गिफ्ट कर सकते हैं. सभी फोटोः गेटी इमेज
चॉकलेट के अलावा आप पार्टनर को चॉकलेट पेस्ट्री, चॉकलेट केक या फिर चॉकलेट ट्रूफल जैसी चीजें दे सकते हैं.
आप वाकई पार्टनर को अलग महसूस करवाना चाहते हैं तो चॉकलेट से बनाई कोई होममेड चीज पार्टनर को दे सकते हैं. चॉकलेट के इस्तेमाल से बनने वाली कई चीजों की रेसिपी यूट्यूब पर आपको आसानी से मिल जाएगी.