वैलेंटाइन डे के दिन प्रेगनेंट होने के ये फायदे जानते हैं आप
इस समय में गर्भधारण करने और विटामिन डी की अच्छी मात्रा लेने से ना सिर्फ महिलाओं का इम्यून सिस्टम स्ट्रांग होता है बल्कि गर्भ में पल रहे बच्चे को मानसिक विकारों से भी खतरा नहीं रहता.
रिसर्च के नतीजों में ये भी पाया गया कि रिलेशनशिप में रह रहे कपल्स की फर्टिलिटी भी इस समय चरम पर होती है. तो गर्भधारण करने के लिए भी इसे सही समय माना गया है.
रिसर्च में इसका कारण बताते हुए कहा गया कि जो महिलाएं गर्मियों में गर्भधारण करती हैं और सर्दियों में जिनकी डिलीवरी होती है उन्हें विटामिन डी की कमी नहीं होती.
ब्रिटेन के शोधकर्ताओं ने ये रिसर्च की जिसमें एक लाख लोगों को शामिल किया गया.
रिसर्च में ये भी कहा गया वैलेंटाइन डे रोमांस और प्यार का दिन है. इस दिन कपल्स लाइफ के स्ट्रेस और बाकी चीजों को इग्नोर कर देते हैं. ऐसे में ये आसानी से कंसीव किया जा सकता है. एक्सपर्ट के मुताबिक, स्ट्रेस के कारण भी गर्भधारण में समस्याएं आ सकती हैं.
रिसर्च में कहा गया जो महिलाएं आज के दिन गर्भधारण करती हैं उनके बच्चों को फ्यूचर में मल्टिपल सिरोसिस जैसे मानसिक विकारों के होने का खतरा कम होता है.
रिसर्च में कहा गया कि मां बनने की ख्वाहिश रखने वाले लोगों के लिए आज का दिन बेस्ट है.
लेकिन एक रिसर्च के मुताबिक, आज का दिन गर्भधारण की इच्छुक महिलाओं के लिए भी बेस्ट है. जानें, क्या कहती है ये चौंकाने वाली रिसर्च.
आज वैलेंटाइंस वीक का आखिरी दिन यानि वैलेंटाइन डे है. आज के दिन का युवा हर साल इंतजार करते हैं. आज प्यार का इजहार करने, पार्टनर को मनाने, पार्टनर को शादी के लिए प्रपोज करने का सबसे बेहतर दिन माना जाता है. सभी फोटोः गेटी इमेज
ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.