Passport Rules: ललित मोदी की तरह आपका पासपोर्ट भी हो सकता है रद्द, ये गलती पड़ सकती है भारी
दुनिया में कुछ ऐसे भी देश हैं, जो बड़ी ही आसानी से लोगों को नागरिकता देते हैं. ऐसा ही एक देश वानुआतु भी है, जिसने भारतीय कारोबारी और भगोड़े ललित मोदी को नागरिकता दी थी.
हालांकि अब वानुआतु के प्रधानमंत्री की तरफ से बताया गया है कि ललित मोदी की नागरिकता वापस ली जाएगी और उनका पासपोर्ट रद्द कर दिया गया है. इसमें उन्होंने ललित मोदी के भारत में किए गए फ्रॉड का जिक्र भी किया है.
अब सवाल है कि कोई देश कैसे किसी का पासपोर्ट रद्द करता है और भारत में इसे लेकर क्या नियम हैं. आइए हम आपको बताते हैं कि किन वजहों से आपका भी पासपोर्ट रद्द किया जा सकता है.
अगर आपने पासपोर्ट में किसी भी तरह की कोई गलत जानकारी दी है तो आपका पासपोर्ट तुरंत रद्द किया जा सकता है. इसके अलावा कोई आपराधिक मामला चल रहा है तो इस केस में भी पासपोर्ट रद्द कर दिया जाता है.
देश के खिलाफ साजिश रचने या फिर ऐसे किसी मामले में शामिल होने पर भी पासपोर्ट रद्द किया जाता है. दुनिया के ज्यादातर देशों में भी इसी तरह के नियमों का पालन करते हैं.
सबसे पहले इस बात का ध्यान रखें कि पासपोर्ट के लिए आवेदन करते हुए कोई भी जानकारी न छिपाएं, साथ ही तमाम सरकारी नियमों का पालन जरूर करें.