बेटी पैदा होने के बाद इन योजनाओं का लाभ ले सकते हैं आप, हर साल होगी बचत
बेटी के पैदा होने पर बहुत खुशियां आती हैं. लेकिन उसके साथ ही उसके भविष्य को लेकर जिम्मेदारियां भी बढ़ जाती हैं. ऐसे में अगर आप शुरू से ही प्लानिंग करके चलते हैं. तो आगे चलकर आर्थिक बोझ महसूस नहीं होगा. सरकार ने इसके लिए कई योजनाएं चलाई हैं.
इन योजनाओं में निवेश करके आप बेटी की शिक्षा, स्वास्थ्य और शादी जैसे बड़े मौकों के लिए पहले ही खर्चों की व्यवस्था कर सकते हैं. इतना ही नहीं आप निवेश के जरिए सालाना बचत कर सकते हैं. जिससे आपको भविष्य में लोन या आर्थिक संकट का सामना नहीं करना पड़ता.
इसके लिए सुकन्या समृद्धि योजना एक बेहद अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है. इसमें बेटी के नाम से खाता खोला जाता है और 15 साल तक निवेश करना होता है. इसमें आपको ब्याज दर भी पीपीएफ से ज्यादा मिलती है और मैच्योरिटी पर टैक्स फ्री रिटर्न मिलता है.
इसके अलाव एमपी सरकार की मुख्यमंत्री लाडली लक्ष्मी योजना जैसी राज्य-स्तरीय स्कीम भी बेटियों के लिए काफी मदद देती हैं. उसके जन्म से लेकर 18 साल तक अलग-अलग चरणों में सरकार यह राशि दी जाती है. इससे पढ़ाई के खर्चों में मदद मिलती है.
तो आप बेटी के भविष्य को देखते हुए पीपीएफ यानी पब्लिक प्रोविडेंट फंड में भी निवेश कर सकते हैं. इसका इस्तेमाल बेटी के नाम से निवेश के लिए कर सकते हैं. जिसमें सालाना निवेश पर आपको टैक्स छूट मिलती है और ब्याज दर भी अच्छी रहती है.
आपको बता दें इन सभी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आपके पास जरूरी डॉक्युमेंट्स होने चाहिए. जिसमें बेटी के बर्थ सर्टिफिकेट से लेकर आधार कार्ड और पैन कार्ड जैसे डॉक्यूमेंट हो सकते हैं. तो साथ ही आप माता-पिता हो या अभिभावक हो आपको अपने डॉक्यूमेंट की भी जरूरत पड़ सकती है.