Aadhaar Card Verification: बिना आधार वेरिफिकेशन नहीं मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ! जानिए प्रोसेस
आधार कार्ड का इस्तेमाल आजकल हर जगह पर पहचान पत्र के तौर पर उपयोग किया जाने लगा है. सिम लेने से लेकर बैंक अकाउंट ओपेन कराने तक इसकी मांग की जाती है. ये 12 अंकों का यूनिक नंबर है.
अगर आपने आधार कार्ड लिया है तो आपको अपने आधार कार्ड को वेरीफाई कर लेना चाहिए. वेरिफाई करने से ये जानकारी हो जाती है कि आधार कार्ड असली है या नकली?
फर्जी आधार कार्ड होने पर अगर इसका किसी सरकारी योजना में उपयोग करते हैं तो इसका लाभ नहीं दिया जाएगा. आइए जानते हैं आधार कार्ड को कैसे वेरीफाई कर सकते हैं.
आधार कार्ड को यूआईडीएआई संस्था की ओर से जारी किया जाता है. इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से वेरिफाई किया जा सकता है.
इसे वेरीफाई करने के लिए सबसे पहले uidai.gov.in पर जाएं. अब माई आधार सेक्शन में सर्विसेज में जाना होगा और वेरिफाई एन आधार नंबर पर क्लिक करें.
आधार नंबर और कैप्चा भरें और वेरिफाई आधार पर जाएं. अगर आधार असली है तो EXISTS लिखा होगा और नकली हुआ तो एरर आएगा.