यहां चेक करें अपने नेता का पूरा बायोडेटा, संपत्ति से लेकर एजुकेशन तक की हर जानकारी
आज यानी 20 मई को पांचवें चरण के मतदान चल रहे हैं. आठ राज्यों की कुल 49 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं.
आज के बाद दो चरणों के मतदान और होंगे उसके बाद 4 जून को मतगणना होगी. इसके बाद 19वीं लोकसभा के गठन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
लोकसभा चुनाव में क्षेत्र से कई कैंडिडेट मैदान में उतरते हैं. मतदाताओं को अपने क्षेत्र के लीडर्स के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती. उन्होंने कितनी पढ़ाई की है, उनके पास कितनी संपत्ति है, उनके ऊपर कितने केस दर्ज हैं.
लेकिन अगर आप अपने क्षेत्र के लीडर के बारे में जानना चाहते हैं. तो ऑनलाइन आप पता कर सकते हैं. इसके लिए आपको इलेक्शन कमिशन की वेबसाइट पर जाना होगा.
कोई भी नेता किसी भी चुनाव के लिए नामांकन फार्म भरता है तो वह उसके साथ अपना एफिडेविट लगता है. जिसमें उसके द्वारा दी गई सभी जानकारी मौजूद होती है.
नेताओं के बारे में जानने के लिए आपको इलेक्शन कमिशन वेबसाइट https://affidavit.eci.gov.in/ पर जाना होगा. यहां आप अपने राज्य और कांस्टीट्यूएंसी को सिलेक्ट कर अपने क्षेत्र के लीडर के बारे में पूरी जानकारी ले सकते हैं. यहां जाकर आप एफिडेविट डाउनलोड कर सकते हैं उसमें आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी.