World Health Day 2025: ये है भारत सरकार की बेस्ट हेल्थ केयर योजना, फायदे गिनते गिनते थक जाएंगे आप
भारत सरकार की यह योजना एक स्वास्थ्य बीमा योजना है जो आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को सेकंडरी और tertiary स्वास्थ्य सेवा के लिए वित्तीय सुरक्षा प्रदान करती है.
इस योजना का उद्देश्य गरीब और कमजोर परिवारों को स्वास्थ्य सेवा तक पहुंच प्रदान करना है. इस योजना के तहत लाभार्थी सूचीबद्ध और संबंधित अस्पतालों में कैशलेस उपचार प्राप्त कर सकते हैं.
इस योजना की शुरूआत 23 सितंबर 2018 को हुई थी. यह योजना प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का वित्तीय कवर प्रदान करती है.
पीएमजेएवाई की व्यापकता के बारे में विस्तार से बताते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा था कि इसमें कैंसर और हृदय रोग जैसी गंभीर बीमारियों सहित 1300 बीमारियां शामिल होंगी. इसके अलावा निजी यानी प्राइवेट अस्पताल भी इस योजना का हिस्सा होंगे.
योजना के तहत लाभार्थियों को कार्ड भी दिए गए हैं जिसमें क्यूआर कोड है. योजना से जुड़े 2.50 लाख से ज्यादा कॉमन सर्विस सेंटर हैं देश भर में योजना की जानकारी के लिए स्थापित किए गए हैं.
योजना में नेशनल हेल्थ एजेंसी ने 14,000 आरोग्य मित्रों को अस्पतालों में तैनात किया गया है जो कि हर वक्त लाभार्थियों की मदद के लिए तैनात रहते हैं.