होटल या चेंजिंग रूम में कैमरा तो नहीं लगा? ऐसे कर सकते हैं चेक; महिलाओं के काम के हैं टिप्स
आज के दौर में हर चीज डिजिटल कैमरों में कैद हो जाती है. चाहें कोई किसी सड़क पर हो, चाहे किसी इमारत में, चाहे दुबई में या फिर डोंबिवली में हर जगह गली नुक्कड़ पर कैमरे मिल ही जाते हैं. कहीं लोगों को हाथों में तो कहीं दीवारों पर.
कई बार देखा गया है कि लोग होटल रूम में हिडन कैमरा लगा देते हैं या चेंजिंग रूम में और दूसरों की प्राइवेसी के साथ खिलवाड़ करते हैं. ऐसे कई सारे मामले सामने आ चुके हैं. जहां लोगों की मर्जी के खिलाफ हिडन कैमरा लगाकर उनकी वीडियो रिकॉर्ड किए गए फोटो लिए गए हैं.
यह सिर्फ लोगों को परेशान करने वाली बात नहीं है बल्कि यह कानूनन अपराध भी है. कई बार इस तरह के वीडियो बनाकर लोगों को सोशल मीडिया पर लीक करने की धमकी देकर उनसे पैसे भी वसूले जाते हैं. इसीलिए जब आप होटल रूम में जाएं या चेंज रूम में तो चेक कर लें वहां हिडन कैमरा तो नहीं है.
जब भी आप किसी होटल रूम में जाएं. तो सबसे पहले पूरे कमरे को अच्छे से देख लें. कैमरे ज़्यादातर उन जगहों पर लगाए जाते हैं जहां आपकी नजर ना जाए. जैसे कि दीवार में बना छोटा होल, टीवी के पीछे, घड़ी, स्पीकर या डिवाइस में छुपाकर. इसके अलावा चेंजिग रूम में भी यहीं कैमरे होते हैं.
कैमरा पकड़ने के लिए एक सिंपल ट्रिक यह है कि कमरे की सारी लाइट्स बंद कर दें और अपने फोन की टॉर्च ऑन करें. फिर दीवार, छत, पंखे, अलार्म घड़ी जैसी जगहों पर लाइट डालें. अगर किसी जगह से हल्की सी चमक दिखे. तो वहां कैमरा छुपा हो सकता है. कैमरे का लेंस टॉर्च की रोशनी में रिफ्लेक्ट करता है. चेंजिग रूम में भी आप लाइट बंद करके फ्लैशलाइट से चेक करें.
आप कुछ मोबाइल ऐप्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जो वाई-फाई से जुड़े सभी डिवाइसेज को स्कैन कर लेती हैं. इन ऐप्स से पता चल सकता है कि रूम में कौन-कौन से डिवाइस एक्टिव हैं. अगर आपको किसी डिवाइस या कॉर्नर पर शक हो. तो इसे बिल्कुल नजरअंदाज न करें. सीधे होटल स्टाफ से बात करें. ज़रूरत हो तो रूम बदलवाएं या फिर पुलिस को सूचना दें.