ठंड में गीजर की जगह घर में लगवाएं सोलर वॉटर हीटर, मिलेगा ज्यादा गर्म पानी साथ ही बिजली बिल भी होगा कम
कई लोग गर्म पानी करने के लिए गीजर का इस्तेमाल करते हैं. तो कुछ लोग इमर्शन रॉड का इस्तेमाल करते हैं तो कुछ गैस पर पानी गर्म करते हैं. गीजर और इमर्शन रॉड का इस्तेमाल करके पानी गर्म करना काफी महंगा साबित हो जाता है.
क्योंकि इससे बिजली का बिल ज्यादा आता है. इसीलिए आज हम आपको बताएंगे एक ऐसा जरिया जिससे आप पानी गर्म करेंगे तो आपका पानी बहुत देर तक गम भी रहेगा और साथ ही आपके बिजली के बल की बचत भी होगी.
ठंड में आप पानी गर्म करने के लिए गीजर, इमर्शन राॅड और गैस के बजाय सोलर वाटर हीटर का इस्तेमाल कर सकते हैं. सोलर वाटर हीटर से पानी गर्म करने पर ना तो आपकी बिजली का बिल आएगा ना ही आपकी गैस खत्म होगी.
सोलर वाटर हीटर में एक कलेक्टर होता है. दूसरा स्टोरेज टैंक होता है. सोलर कलेक्टर में पैनल और ट्यूब लगी होती हैं. जो सोलर एनर्जी को हीट में कन्वर्ट करने का काम करती हैं. इसकी मदद से बड़ी आसानी से पानी गर्म हो जाता है.
इसके साथ ही स्टोरेज टैंक में गर्म पानी जमा होता रहता है. और वह पानी काफी देर तक जमा रहता है जिसका इस्तेमाल आप लंबे समय तक के लिए कर सकते हैं आपको बार-बार पानी गर्म करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
इलेक्ट्रिक गीजर के मुकाबले सोलर वाटर हीटर कीमत देखी जाए तो वह महंगा होता है यह 20000 रुपये के आसपास आता है. लेकिन यहां आपके काफी पैसे बचा लेता है. और कई सालों तक आप इसका इस्तेमाल भी कर सकते हैं. यानी लंबे समय तक के लिए इससे आपको फायदा हो सकता है.