सर्दी के चलते LPG सिलेंडर में जम गई है गैस? ये टिप्स जरूर आएंगे आपके काम
सर्दियों में यूं तो गैस का जमना आम बात होती है, लेकिन अगर ये ज्यादा जम रही है और परेशान कर रही है तो आज हम आपको जो टिप्स देंगे वो आपके काफी काम आने वाले हैं.
सर्दियों में अगर आपकी गैस बार बार जम रही है तो आप अपने गैस सिलेंडर पर गर्म पानी डालकर इससे बच सकते हैं. इसके अलावा आप चार लीटर गर्म पानी में अपने सिलेंडर को भी रख सकते हैं.
गर्म पानी वाला ये तरीका बेहद कारगर साबित होता है और इससे गैस जमने की समस्या लगभग खत्म हो जाती है. ध्यान रहे, किसी भी काम को करने के लिए सावधानी बेहद जरूरी है.
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि सर्दियों में फर्श पर गलन बढ़ जाती है, जिसके चलते सिलेंडर को जमीन पर रखने की वजह से भी गैस जम सकती है.
इससे बचने के लिए आप सिलेंडर ट्रॉली का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह एक तरह की मूवेबल ट्रॉली होती है जिस पर सिलेंडर को आसानी से रखा जा सकता है.
अगर बार बार सर्दियों में आपके सिलेंडर की गैस जम जाती है तो आप इसके लिए बोरी का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप जूट की बोरी को अपने सिलेंडर से ढक सकते हैं.