लगातार कितनी देर तक चलाना चाहिए हीटर, नहीं जानते होंगे आप
अब किसी को ठंड से बचना हो तो ज्यादातर घरों में हीटर का इस्तेमाल होता है. बहुत से लोग अलग-अलग तरह के हीटर इस्तेमाल करते हैं. ज्यादातर हीटर इलेक्ट्रिक हीटर होते हैं. जिनका इस्तेमाल बिजली से होता है. हीटर के इस्तेमाल से बिजली बिल बढ़ जाता.
बहुत से लोगों को यह नहीं पता होता कि हीटर का इस्तेमाल कैसे करना है. और इस वजह से उनका बिजली बिल ज्यादा आ जाता है. कई लोग हीटर का लंबे समय तक के लिए इस्तेमाल करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है लगातार कितनी देर तक हीटर का इस्तेमाल करना चाहिए.
तो आपको बता दें इसे लेकर कोई फिक्स टाइम फ्रेम नहीं बनाया गया है कि इतने समय तक लगातार हीटर का इस्तेमाल करना सही रहता है. लेकिन अगर एक सामान्य इस्तेमाल की बात की जाए तो हीटर 2 से 3 घंटे तक लगातार चलाना सही रहता है.
ऐसा नहीं है कि अगर आप ज्यादा देर तक हीटर चलाएंगे तो कोई बहुत बड़ी मुश्किल खड़ी हो जाएगी. हां इससे आपको कुछ नुकसान जरूर हो सकते हैं. जैसे कि आपके घर की बिजली का बिल ज्यादा आएगा.
और इसके अलावा अगर आप एक लंबी अवधि तक हीटर का इस्तेमाल करते हैं. तो फिर आपके हीटर भी जल्दी खराब होने के चांस बढ़ जाएंगे. जिस तरह बाकी इलेक्ट्रिक उपकरण लंबे समय तक नहीं चलाने चाहिए. इसी तरह हीटर भी लंबे समय तक लगातार नहीं चलाना चाहिए.
सर्दियों में आप जब हीटर का इस्तेमाल करें. तो इस बात को सुनिश्चित करें कि आप सर्टिफाइड कंपनी का हीटर ही इस्तेमाल कर रहे हों. और कोशिश करें कि हीटर आप 5 स्टार रेटिंग या 4 स्टार रेटिंग का ही खरीदें. इससे आपका बिजली बिल भी कम आएगा.