1 जनवरी 2024 को करीब 65 हजार रुपये था सोना, क्या 1 जनवरी 2027 तक फिर होगा दोगुना?
सोने यानी गोल्ड का दाम साल 2024 में लगभग 65,000 रुपये था. क्या यह दाम बढ़कर दोगुना यानी 1 लाख 30 हजार रुपये तक होना काफी मुश्किल लग रहा है, लेकिन इसे असंभव कहना सही नहीं होगा. अगर सोने का दाम 65,000 से 1,30,000 रुपये तक होना है, तो इसके लिए तकरीबन 26 प्रतिशत की वार्षिक दर से बढ़ना होगा, तभी दाम 2024 के मुकाबले दोगुना हो पाएगा.
कई एनालिस्ट का मानना है कि साल 2026 में सोने की कीमत में तेजी आने की उम्मीद है, क्योंकि अगर दुनिया में युद्ध या मंदी जैसे हालात बनते हैं, तो लोग सोना खरीदने में ज्यादा रुचि दिखा सकते हैं. इसके अलावा अर्थव्यवस्था की हालत, डॉलर की मजबूती और युद्ध के हालात भी सोने की कीमत तय करेंगे.
1 जनवरी 2024 को सोने का भाव लगभग 65,000 रुपये था. यदि यह 1 जनवरी 2027 तक दोगुना होता है, तो सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 1 लाख 30 हजार रुपये तक होगी. इस लक्ष्य तक पहुंचने के लिए सोने की कीमत में 100 प्रतिशत की वृद्धि होनी पड़ेगी.
विश्लेषकों के अनुसार, साल 2026 में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने का भाव अच्छा बना रह सकता है. कुछ अनुमानों के मुताबिक सोना 6,837 डॉलर तक भी जा सकता है, लेकिन कई विश्लेषकों का मानना है कि 2026 में सोने की कीमत लगभग 4,400 से 5,700 डॉलर के बीच रह सकती है.
साल 2027 में सोने की कीमत को लेकर विश्लेषकों के अनुमान बताते हैं कि सोने के दाम ऊपर जाने की संभावना रखते हैं, लेकिन कुछ विश्लेषकों को लगता है कि अंतरराष्ट्रीय मार्केट में सोने के भाव में तेजी और उतार चढ़ाव दोनों हो सकते हैं.
CoinCodex के अनुसार, सोने के भाव में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है, लेकिन ऐसा नहीं है कि दाम एकदम से ऊपर जाएंगे. सोने का मूल्य समान और तेज दोनों ही हो सकता है. इनके अनुमान के मुताबिक 2027 में सोने की कीमत करीब 8,416.78 डॉलर तक पहुंच सकती है.
अब अगर हम बात करें कि सोने की कीमत साल 2024 के मुकाबले 2027 में एकदम दोगुनी हो जाएगी या नहीं, तो इसमें सच्चाई भी है और नहीं भी. सोने का दाम आगे आने वाले जियोपॉलिटिकल घटनाक्रम और मुद्दों पर निर्भर करता है.