पैन कार्ड चोरी होने पर दोबारा बनवाने के लिए इस प्रोसेस को करें फाॅलो
भारत में जरूरी दस्तावेजों में पैन कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है. इसकी जरूरत कई अहम कामों के लिए पड़ती है. खासकर बैंक से जुड़े लगभग सभी कामों के लिए पैन कार्ड जरूरी होता है. ITR भरने से लेकर TDS क्लेम भी इसी के जरिए हो पता है. इसके अलावा यह वैलिड पहचान पत्र और एड्रेस प्रूफ के तौर पर भी काम करता है.
लेकिन अगर आपका पैन कार्ड खो जाए. तो फिर आपके लिए मुश्किल हो सकती है. लेकिन पैन कार्ड खोने के बाद दोबारा बनने के लिए आवेदन दिया जा सकता है. किस तरह पैन कार्ड खोने के लिए बाद दोबारा पैन कार्ड बनने के लिए अप्लाई करें आइये जानते हैं.
पैन कार्ड खोने के बाद दोबारा बनवाने के लिए आपको एनएसडीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर onlineservices.nsdl.com/paam/ReprintEPan.html जाना होगा.
इसके बाद आपको अपना पैन कार्ड नंबर, आधार कार्ड नंबर दर्ज करना है. उसके जन्मतिथि और फिर कैप्चा कोड भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करें. फिर सामने एक स्क्रीन आएगी, जिसमें आपकी सारी जानकारी होगी.
इसके बाद आपको अपना एड्रेस और पिन कोड दर्ज करना होगा. इसके बाद एड्रेस रिकंफर्म करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा वो दर्ज करना है. इसके बाद आपको 50 रुपये की ऑनलाइन पेमेंट करनी होगी.
ऑनलाइन पेमेंट के बाद आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी उसे भर दें. उसके बाद आपको एक स्लिप दिखेगी उसे डाॅउनलोड करें. कुछ ही दिनों में रजिस्टर्ड पते पर आपका पैन कार्ड बनकर आ जाएगा.