एयरपोर्ट पर कारतूस लेकर गए तो कितनी मिलती है सजा, क्या फ्लाइट लेने पर भी लग जाता है बैन?
एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा जांच होती है. स्कैनिंग मशीन से लेकर मैनुअल चेकिंग तक सब कुछ बारीकी से किया जाता है. फिर भी कई बार यात्रियों से ऐसी चीजें निकल जाती हैं जो बड़ी परेशानी खड़ी कर सकती हैं. यात्रा के समय सुरक्षा नियमों की अनदेखी किसी के लिए भी भारी पड़ सकती है.
कई लोग जल्दबाजी या लापरवाही में ऐसी चीजें बैग में रख देते हैं जिनकी वजह से मुसीबत खड़ी हो जाती है. खासकर एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां हर सामान को नियमों के हिसाब से जांचती हैं. यहां गलती की कोई गुंजाइश नहीं होती.
एयरपोर्ट पर मिलने वाली कई चीजें नार्मल नजर आती हैं. लेकिन सेफ्टी के लिहाज से उन्हें सीरियस माना जाता है. यात्री अक्सर सोचते हैं कि अगर यह चीजें गलती से बैग में रह गईं तो क्या होगा. इन चीजों के होने से ना सिर्फ जुर्माना देना पड़ सकता है बल्कि कुछ चीजों को लेकर सख्त कार्रवाई तक हो सकती है.
अगर किसी के पास से कारतूस जैसी चीज बरामद हो जाए. तो मुश्किल काफी ज्यादा बढ़ सकती है. सुरक्षा जांच में ऐसी चीज मिलते ही अधिकारियों को रिपोर्ट दर्ज करनी पड़ती है. मामला सिर्फ एयरपोर्ट तक सीमित नहीं रहता बल्कि पुलिस तक पहुंच जाता है.
कारतूस लेकर एयरपोर्ट पहुंचना गंभीर अपराध की कैटेगरी में आता है. चाहे वह गलती से बैग में रह गया हो या जानबूझकर रखा गया हो. सुरक्षा एजेंसियां इसे हल्के में नहीं लेतीं. इसके लिए आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज हो सकता है.
सजा की बात करें तो दोषी पाए जाने पर जेल भी हो सकती है. कारतूस मिलने की स्थिति में यह माना जाता है कि यात्री सुरक्षा के लिए खतरा है. यही वजह है कि अदालत में मुकदमा चलता है और दोष सिद्ध होने पर जेल तक की सजा दी जा सकती है. एयरलाइन कंपनियां ऐसे यात्रियों पर बैन भी लगा सकती हैं.