क्या होता है प्रीमियम तत्काल… जिससे कंफर्म टिकट मिलने के चांस काफी ज्यादा होते हैं?
इंडियन रेलवे तत्काल के अलावा एक और नया कोटा शुरू किया है, जो तत्काल सुविधा की तरह ही है. हालांकि, तत्काल से कई मायनों में अलग भी है. प्रीमियम तत्काल कोटा में भी तत्काल की तरह ही बुकिंग की जाती है और इसकी बुकिंग भी तत्काल की तरह ही एक दिन पहले सुबह 10 बजे से शुरू होती है.
एसी क्लास की टिकट के लिए सुबह 10 बजे से बुकिंग शुरू हो जाती है, लेकिन नॉन एसी क्लास की टिकट के लिए 11 बजे से बुकिंग शुरू होती है. इसकी खास बात ये होती है कि इसमें डायनेमिक प्राइज होते हैं यानी ट्रेन का किराया बदलता रहता है. इसमें किराया तत्काल टिकट बुकिंग से भी ज्यादा हो सकता है.
अब सवाल है कि जब तत्काल जैसा ही तो फिर इससे अलग क्या है. तत्काल टिकट के प्राइज फीक्स रहते हैं और एक बार किलोमीटर या क्लास को देखकर फीक्स होते हैं.
प्रीमियम तत्काल कैटेगरी में किराया बदलता रहता है. इसमें अगर टिकट की डिमांड है तो टिकट की रेट काफी ज्यादा हो जाएगी और रेट तत्काल से भी ज्यादा होगी.
इस टिकट को सिर्फ आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए ही बुक किया जा सकता है, लेकिन तत्काल को आईआरसीटीसी के अलावा कई वेबसाइटों के जरिए भी बुक किया जा सकता है.
इसकी विंडो तत्काल की तरह ही ओपन होती है. इसमें यूजर्स को टिकट बुक करने के लिए टाइम मिल जाता है. जैसे तत्काल में कुछ ही देर में टिकट खत्म हो जाती है, वैसे प्रीमियम तत्काल में टिकट खत्म होने में कुछ वकत लगता है और कुछ देर बाद टिकट खत्म होती है. इसे बुक करने के नियम तत्काल की तरह ही है और सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट से बुक किया जा सकता है.