गाड़ी में रखी एक पानी की बोतल ले सकती है आपकी जान, ज्यादातर लोग नहीं जानते हैं ये बात
लेकिन क्या आपको पता है गाड़ी में पानी बोतल रखना आपके लिए काफी खतरनाक हो सकता है. क्यों पानी की बोतल गाड़ी में रखना होता है खतरनाक. क्या है इसके पीछे की वजह. चलिए आपको बताते हैं पूरी जानकारी.
दरअसल गर्मियों के मौसम में कर के भीतर प्लास्टिक की बोतल में भरा हुआ पानी आपके लिए जानलेवा साबित हो सकता है. ऐसा इसलिए है क्योंकि धूप में खड़ी कर के अंदर रखी पानी की बोतल अगर बहुत गर्म हो जाती है. तो उससे हानिकारक केमिकल्स निकलते हैं. जो पानी में घुलकर शरीर में चले जाते हैं.
अगर आप आप हानिकारक केमिकल्स वाला पानी पीते हैं. तो फिर कैंसर का खतरा बढ़ जाता है. इतना ही नहीं इससे और स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हो सकती हैं. इसलिए धूप में खड़ी गाड़ी में कभी प्लास्टिक की पानी की बोतल ना रखी छोड़ें.
इतना ही नहीं धूप में खड़ी कर में पानी की रखी बोतल से आग भी लगा सकती है. आप सोच रहे होंगे भला ऐसा कैसे हो सकता है. तो आपको बता दें जब तापमान बहुत ज्यादा होता है और धूप कार के अंदर आती है. तो गाड़ी की बोतल एक लेंस की तरह काम करती है.
क्योंकि प्लास्टिक बोतल ट्रांसपेरेंट होती है. उसे पर पड़ने वाली सूरज की रोशनी एक जगह फोकस करके गर्मी पैदा करती है जिससे आग लग सकती है. अगर गाड़ी में कुछ और ज्वलनशील सामग्री होती है. तो गाड़ी तुरंत जल भी सकती है.
इसलिए या तो इस मौसम में अपनी गाड़ी में प्लास्टिक की पानी बोतल रखी ना छोड़ें या फिर गाड़ी के शीशे को सनसेट से ढक दें. या फिर आप स्टील की बोतल तो वहीं तांबे की बोतल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.