चलने से कितनी देर पहले बंद हो जाते हैं वंदे भारत ट्रेन के दरवाजे? जान लें ये काम की खबर
एक समय भोपाल से दिल्ली चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस भारत की सबसे तेज गति से चलने वाली ट्रेन हुआ करती थी.
लेकिन अब दिल्ली से वाराणसी चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भारत की सबसे तेज रफ्तार ट्रेन कहा जाता है. इसकी स्पीड 100 किलो मीटर के आसपास है.
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रियों को बहुत सी सुविधाएं दी जाती हैं. आपको ट्रेन के अंदर वाई-फाई की सुविधा भी मिलती है.
इसके साथ ही आपको ट्रेन में फ्री मील मिलता है. तो वहीं यात्रियों की सुरक्षा के लिए ट्रेन में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए.
ट्रेन की सबसे खास बात है वह है ट्रेन के गेट जो कि ऑटोमेटिक गेट है. यह ट्रेन चलने से पहले बंद हो जाते हैं और ट्रेन रुकने के बाद खुल जाते हैं.
इसके लिए कोई फिक्स टाइम नहीं है की ट्रेन के दरवाजे कितनी देर पहले बंद होते हैं. लेकिन बता दें जैसे ही ट्रेन मूव करने वाली होती है. उससे पहले ही ट्रेन के गेट बंद हो जाते हैं.