Vande Bharat Express: किस-किस रूट पर चलने लगी है वंदे भारत, किस-किस रूट पर चलने वाली है
देश की पहले वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express) दिल्ली से वाराणसी के बीच शुरू हुई थी. रेलवे ने पहली वंदे भारत ट्रेन को 2019 में निकला था. यह वंदे भारत ट्रेन का प्रोटोटाइप था और इसे ट्रेन को ट्रेन-18 नाम दिया गया था.
दूसरी वंदे भारत ट्रेन दिल्ली से माता वैष्णों देवी कटरा के बीच चलती है. 22439 नंबर की वंदे भारत ट्रेन सुबह 6 बजे नई दिल्ली से चलकर, दोपहर 2 बजे कटरा पहुंच जाती है. वहीं, 22440 यानी कटरा से यह ट्रेन दोपहर 3 बजे चलकर, रात के 11 बजे दिल्ली पहुंचती है. अंबाला कैंट, लुधियाना और जम्मू तवी स्टेशनों पर इस ट्रेन का दो-दो मिनट का ब्रेक है. यह वंदे भारत एक्सप्रेस मंगलवार को छोड़कर सभी दिन चलती है.
देश की तीसरी वंदे भारत ट्रेन मुंबई सेंट्रल से गांधीनगर के बीच चलती है. यह मुंबई सेंट्रल से चलकर सूरत, वडोदरा और अहमदाबाद होते हुए गांधीनगर राजधानी पहुंचती है.
चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन हिमाचल के ऊना से चंडीगढ़ होते हुए नई दिल्ली पहुंचती है. देश की चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के अंब अंदौरा स्टेशन से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बीच होता है. नई दिल्ली से चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 22447 सुबह 5.50 पर निकलती है. सुबह 8 बजे यह अंबाला कैंट जंक्शन और सुबह 8.40 पर यह चंडीगढ़ जंक्शन पहुंच जाती है. इसके बाद आनंदपुर साहिब रेलवे स्टेशन पर यह ट्रेन सुबह 10 बजे पहुंचती है, फिर 10.30 बजे यह ट्रेन हिमाचल के ऊना पहुंचती है और 11.05 मिनट पर यह ऊना जिले के अंब अंदौरा रेलवे स्टेशन पर अपनी यात्रा समाप्त कर देती है. वहीं, ऊना की ओर से चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का नंबर 22448 है.
चेन्नई-बेंगलुरु-मैसुरु : आखिरकार साउथ में भी वंदे भारत ट्रेन शुरू हो गई. देश की यह पांचवी वंदे भारत ट्रेन चेन्नई-बेंगलुरु और मैसूर (Chennai-Bengaluru and Mysore) रूट पर शुरू हुई है. ट्रेन एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से सुबह 5:50 बजे निकलकर सुबह 10:25 बजे बेंगलुरु सिटी जंक्शन पर पहुंचेगी. इसके बाद, बेंगलुरु से यह सुबह 10:30 बजे चलकर दोपहर 12:30 बजे अपने लास्ट स्टॉपेज मैसूर पहुंच जाएगी.
टाइम्स नाउ के एक रिपोर्ट के अनुसार सहारनपुर दौरे पर गए रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने सहारनपुर-दिल्ली रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की घोषणा की है. हालांकि, अभी इसका कोई ऐलान नहीं हुआ कि इस गाड़ी को कब से चलाया जाएगा.
उत्तर प्रदेश के वाराणसी से एक और वंदे भारत एक्सप्रेस चलने वाली है. यह ट्रेन बिहार की राजधानी पटना होते हुए पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता (Howrah) तक जा सकती है. रेल मंत्री वैष्णव के अनुसार, रेलवे इस फाइनेंशियल ईयर में 27 वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की तैयारी में है.