गर्मी में लगातार चलाएंगे एसी तो लग सकती है आग, बचने के लिए अपनाएं ये तरीका
एबीपी लाइव | 22 May 2024 01:06 PM (IST)
1
तो घर में भी गर्मी से लोगों का बुरा हाल हुआ जा रहा है. इसलिए लोग अब एयर कंडीशनर का खूब इस्तेमाल कर रहे हैं.
2
इस बीच लोगों के मन में यह सवाल भी आ रहा है. गर्मी में कहीं ज़्यादा चलाने से एसी में कहीं आग तो नहीं लग जाएगी.
3
तो बता दें ऐसा बिल्कुल हो सकता है अगर आप गर्मियों में लगातार एसी चलाए जा रहें. तो फिर आपकी एसी में शॉर्ट सर्किट की संभावना बढ़ जाती है.
4
लगातार एसी के इस्तेमाल से शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आपकी एसी में आग भी लग सकती है. जिससे एसी ब्लास्ट भी हो सकता है.
5
इसीलिए गर्मियों के मौसम में आपको एसी चलाते वक्त. उसे बीच-बीच में थोड़ी रेस्ट दे देनी है. इससे एसी के कंप्रेसर को भी आराम मिलता है.
6
वहीं अगर आप लगातार चलाने के बजाए एसी का थोड़ा कम इस्तेमाल करेंगे. तो आपको बिजली के बिल में भी फायदा होगा.