बिना इंटरनेट के भी किसी के अकाउंट में भेज पाएंगे पैसे, जानिए क्या है तरीका
फिर चाहे वह शॉपिंग हो, ऑनलाइन फूड ऑर्डर करना हो, या कपड़े खरीदने हो, या कैब बुक करना हो, सारे ही काम डिजिटली हो रहे हैं.
अब बैंक से जुड़े भी लगभग सभी काम ऑनलाइन माध्यम से हो जाते हैं. पहले अगर किसी को पैसे भेजने होते थे तो बैंक जाना पड़ता था. फिर बाद में नेट बैंकिंग से पैसे सेंड किए जाने लगे. वहीं अब यूपीआई माध्यम से सेकंड्स में पैसे सेंड हो जाते हैं.
लेकिन इसके लिए आपको इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होती है. लेकिन अब यूपीआई द्वारा एक ऐसा फीचर भी जारी कर दिया गया है जिससे आप बिना इंटरनेट के भी पैसे भेज सकते हैं.
नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा संचालित की जाने वाली यूपीआई की सुविधा में अब नया बदलाव करके एक फीचर जोड़ा गया है. जिसे यूपीआई लाइट एक्स कहा जाता है.
यूपीआई लाइट एक्स से पैसे भेजने के लिए आपको इंटरनेट की जरूरत नहीं पड़ेगी. फिलहाल इसमें एक दिन में 4000 रुपये भेजने की लिमिट तय की गई है.
इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने फोन में भीम यूपीआई ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा. उसमें जाकर आपको यूपीआई लाइट एक्स के फीचर को इनेबल करना होगा.