इन महिलाओं को मिलता है फ्री सिलेंडर योजना का लाभ, जानें आवेदन का तरीका
सरकार महिलाओं को मुफ्त सिलेंडर देती है. इसके लिए सरकार ने साल 2016 उज्ज्वला योजना शुरू की थी. इस योजना के तहत सरकार गरीब जरूरतमंद महिलओं को सिलेंडर और गैस चूल्हे दिए जाते हैं. इसके लिए सरकार ने पात्रताएं तय की हैं.
लेकिन उज्जवला योजना में सबको लाभ नहीं मिलता है. इस योजना का लाभ उन्हें महिलाओं को मिलता है. जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन की रही होती हैं. जिन महिलाओं के पास बीपीएल कार्ड होता है. वह योजना के लिए आवेदन कर सकती हैं.
योजना में आवेदन करने के लिए महिलाओं की उम्र 18 साल से ऊपर होनी चाहिए. इसके साथ ही उनका बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना भी जरूरी है. तभी इस योजना में लाभ मिल पाएगा. चलिए बताते हैं आवेदन के लिए क्या होगी पूरी प्रक्रिया.
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में जुड़ने के लिए सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmuy.gov.in/ पर जाना होगा. इसके बाद स्क्रीन पर देख रहे हैं 'Apply For New Ujjwala 2.0 Connection' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें बहुत से ऑप्शन आएंगे. इसके बाद आपके सामने कई अलग गैस कंपनियों के सिलेंडर लेने का लिंक मिलेगा. जिस भी कंपनी का आप सिलेंडर लेना चाहती हैं. उस पर आपको क्लिक करना होगा.
इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको अपना नाम डिस्ट्रीब्यूटर का नाम पता मोबाइल नंबर. और बाकी की सारी जरूरी जानकारी भरने के बाद दस्तावेज अपलोड करने होंगे इसके बाद आपको अप्लाई पर क्लिक करना होगा. आवेदन असेप्ट होने के बाद आप गैस एजेंसी से सिलेंडर और चूल्हा प्राप्त कर सकती हैं.