कार का वाइपर खराब होने पर भी कट सकता है चालान? जानें क्या है नियम
एबीपी लाइव | 10 Sep 2024 01:34 PM (IST)
1
इसीलिए लोग अपनी गाड़ी से जुड़े पूरे डॉक्यूमेंट साथ रखते हैं. अगर कार से जा रहे हैं, तो सीट बेल्ट लगाकर रखते हैं.
2
जब आप अपनी कार लेकर जा रहे हों. तो आपको सभी ट्रैफिक नियमों के बारे में पता होना जरूरी होता है. नहीं तो चालान कट सकता है.
3
लेकिन कार से जुड़े कुछ ट्रैफिक नियमों के बारे में शायद आपको पता ना हो. जैसे मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार में वाइपर होना जरूरी है.
4
वाइपर जिससे आप बारिश के मौसम में विंडशील्ड से पानी हटाते हैं . अगर आपकी कार में वाइपर नहीं है. तो आपको जुर्माना देना होगा.
5
या फिर आपकी कार का वाइपर खराब हो गया है. तो भी आपका ट्रैफिक नियमों के तहत ₹100 तक का चालान किया जा सकता है.
6
इसीलिए अगर आपकी कार का वाइपर सही नहीं है. तो उसे ठीक करवा लीजिए. नहीं तो फिर आपका चालान कट सकता है.