किस तरह के हेलमेट पहनने पर कट सकता है आपका चालान, जरूर जान लें ट्रैफिक के ये नियम
एबीपी लाइव | 03 Sep 2024 05:17 PM (IST)
1
दो पहिया वाहन चालकों के लिए जो सबसे जरूरी और सबसे आम नियम है. वह है हेलमेट लगाकर गाड़ी चलाना. क्योंकि इससे सुरक्षा होती है.
2
कोई भी दो पहिया वाहन चालक अगर बिना हेलमेट के गाड़ी चलाता हुआ पकड़ा जाता है. तो फिर ट्रैफिक नियमों के मुताबिक अच्छा खासा चालान किया जाता है.
3
बिना हेलेमट ड्राइविंग के चालान से बचने के लिए बहुत से लोग कई भी सस्ता सा आम हेलमेट खरीद कर पहन लेते हैं.
4
लेकिन ऐसा करने पर भी आपको चालान देना पड़ जाएगा. क्योंकि ट्रैफिक नियमों के मुताबिक आप सिर्फ हेलमेट बीआईएस मार्क हेलमेट ही पहन सकते हैं.
5
बिना बीआईएस मार्क के हेलमेट को पहनकर अगर आप राइड करते हुए पकड़े गए तो फिर आपको चालान देना पड़ेगा.
6
इसके साथ ही अगर आपने हेलमेट पहने हुआ है, लेकिन उसकी स्ट्रिप नहीं बांधी हुई है. तो ऐसी स्थिति में भी आपका दो हजार रुपये का चालान हो सकता है.