टोल प्लाजा से कितनी दूर रहने वालों को नहीं देना होता है टोल, ऐसे लोग कैसे बचाएं अपना पैसा?
इन टोल प्लाजाओं से गुजरने वाले सबी वाहनों को टोल चुकाना होता है. अगर भारत में फिलहाल बात करें तो 1065 के करीब टोल प्लाजा हैं. जो कि सालाना कई हजार करोड़ रुपयों का रेवेन्यू जनरेट करते हैं.
लेकिन आपको बता दें टोल प्लाजा से गुजरने वाले सभी वाहनों के कुछ नियम बनाए गए होते हैं. इनमें कुछ नियम टोल फ्री के लिए भी है. यानी कुछ लोगों के लिए टोल फ्री रहता है. उन लोगों को टोल प्लाजाओं पर टोल टैक्स नहीं चुकाना होता है.
आपको बता दें अगर आप टोल प्लाजा के बहुत पास रहते हैं. तो फिर आपको टोल चुकाने की जरूरत नहीं होती नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से आपको इसके लिए छूट दी जाती है.
अगर आपका घर टोल प्लाजा से 20 किलोमीटर की दूरी के दायरे में तो नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से टोल से फ्री जाने की सुविधा मिलती है. हालांकि आपको यह साबित करना होता है.
इसके लिए आपको अपने पते के प्रमाण पत्र के तौर पर कोई आधिकारिक डॉक्यूमेंट दिखाना होता है. उसके बाद ही आपको यह छूट मिल पाती है. अगर आप ऐसा कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाते हैं. तो आपको टोल चुकाना होता है.
इसके अलावा आपको यह भी बता दें कि अगर आप झूठ बोल रहे हैं. और फर्जीवाड़ा कर के टोल से बचने का प्रयास करते पकड़े जाते हैं. तो फिर आपको टोल टैक्स तो देना ही होता है. इसके अलावा आपको जुर्माना भी देना होता है. यानी डबल चपत लग जाती है.