जिनके घर पर पहले से एसी लगा है क्या वो भी 20 से कम नहीं कर पाएंगे टेंपरेचर, ये रहा जवाब
लगभग सभी के घरों में एसी का इस्तेमाल हो रहा है. बिना एसी के एक पल भी मुश्किल है. देश के कुछ इलाकों में तो गर्मी इतनी ज्यादा है. वहां हीट वेव के प्रभाव के चलते लोग एसी को 18 डिग्री सेल्सियस के तापमान पर चला रहे हैं.
लेकिन अब भारत में कोई भी एसी 20 डिग्री सेल्सियस के तापमान के नीचे एसी नहीं चला सकेगा. भारत सरकार की ओर से किसी के इस्तेमाल के लिए अब एक स्टैंडर्ड टेंपरेचर लिमिट सेट की जा रही है. जो सभी एसी के लिए लागू होगी.
ऐसे में अब बहुत से लोगों के मन में यह सवाल आ रहा है. क्या जिन लोगों के घरों में पहले से ही एसी लगे हुए हैं. उन लोगों पर भी यह नया नियम लागू होगा. तो बता दें फिलहाल इस बारे में सरकार की ओर से साफतौर जानकारी नहीं दी गई है.
आपको बता दें देश के ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि एयर कंडीशनिंग के लिए नए मानक तय किए जाएंगे और उनके लिए नए नियम लागू किए जाएंगे. जिनके तहत सभी एयर कंडीशनर न्यूनतम 20 डिग्री तक तो अधिकतम 28 डिग्री सेल्सियस तक ही इस्तेमाल किया जा सकेंगे.
फिलहाल भारत में यह नियम लागू नहीं हुए हैं. कब से यह नियम लागू होंगे इस बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी गई है. यानी फिलहाल आपको जरूरत महसूस हो रही है तो आप 18 डिग्री सेल्सियस तक भी अपनी एसी का टेंपरेचर कर सकते हैं.
आपको बता दें अगर एसी के इस्तेमाल के लिए नए स्टैंडर्ड लागू हो जाते हैं. तो इससे न सिर्फ पर्यावरण को नुकसान कम होगा बल्कि लोगों के घरों के बिजली बिल भी काम हो जाएंगे. तो साथ ही बिजली की भी काफी बचत होगी.