कैसे बदले आधार कार्ड में अपना नाम जानिए पूरा तरीका
आधार कार्ड बनाने का काम भारत की एक संस्था करती है. जिसे यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी UIDAI भी कहते हैं.
आधार कार्ड बनवाते वक्त अक्सर लोगों की जानकारियां गलत दर्ज हो जाती हैं. जिनमें सबसे काॅमन गलती होती है नाम में. लेकिन आधार कार्ड बनने के बाद नाम अपडेट बदला जा सकता है.
आप ऑनलाइन घर बैठे ही नाम बदल सकते हैं.इसके लिए आपको सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाना होगा.
इसके बाद आपको वहां लाॅगिन करना होगा. जिसके लिए आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालना होगा और आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आया हुआ ओटीपी दर्ज करना होगा.
लाॅगिन होने के बाद आप अपडेट आधार ऑनलाइन मेनू पर क्लिक करके आगे बढ़ें. दिए गए मेनू में से नाम चेंज करने का ऑप्शन चुने और प्रोसीड करें. सही नाम दर्ज करें और उसके साथ एक सर्पोटिंग डॉक्युमेंट्स भी स्कैन करके अपलोड करें.
सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट के तौर पर आप पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी ऐसा कोई दस्तावेज लगा सकते हैं. इसके बाद ₹50 की शुल्क देकर आप अपना फार्म जमा कर दें. 15 से 20 दिन के अंदर आधार कार्ड में आपका नाम अपडेट हो जाएगा.