दिल्ली की महिलाएं कैसे बनवा सकती हैं सहेली स्मार्ट कार्ड, जानें किन डॉक्यूमेंट्स की पड़ती है जरूरत?
27 साल बाद दिल्ली में भाजपा की वापसी हुई है रेखा गुप्ता दिल्ली की मुख्यमंत्री बनी हैं. आम आदमी पार्टी की ओर से शुरू की गई महिलाओं के लिए फ्री बस सर्विस अभी भी जारी है. लेकिन अब इसका प्रारूप बदलने जा रहा है.
फिलहाल दिल्ली में महिलाओं को फ्री ट्रैवल करने के लिए पिंक स्लिप दिखानी होती है. लेकिन दिल्ली सरकार की ओर से स्मार्ट कार्ड दिया जाएगा जिसे सहेली स्मार्ट कार्ड भी कहा जा रहा है. महिलाएं कैसे बनवा सकती हैं इस कार्ड को, किन डॉक्यूमेंट की होगी जरूर चलिए बताते हैं.
दिल्ली सरकार की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक अब महिलाओं को बस में फ्री सफर करने के लिए सहेली स्मार्ट कार्ड बनवाना होगा यह एक तरह से नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड की तरह होगा .इसकी प्रक्रिया पूरी ऑनलाइन होगी महिला एक बार कार्ड बनवाकर फ्री ट्रैवल कर सकेंगी.
इस कार्ड को बनवाने के लिए महिलाओं की उम्र 12 साल से ऊपर होनी जरूरी है. और उनका दिल्ली की स्थाई नागरिक होना भी जरूरी है. यह सिर्फ उन्हीं महिलाओं का बनेगा जो दिल्ली में स्थाई तौर पर रह रही है एनसीआर के किसी क्षेत्र में नहीं.
इसके लिए महिलाओं को दिल्ली परिवहन निगम (DTC) के पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसमें जिस बैंक से कार्ड बनवाना चाहती हैं उस बैंक को सिलेक्ट करना होगा. बैंक जाकर आधार कार्ड के जरिए इसके लिए केवाईसी की प्रोसेस करनी होगी. इसके बाद बैंक की ओर से सहेली स्मार्ट कार्ड घर के पते पर भेज दिया जाएगा.
सहेली स्मार्ट कार्ड मिलने के बाद उसे एक्टिव करना होगा. जो डीटीसी के Automatic Fare Collection System के जरिए यह एक्टिवेट होगा. सहेली स्मार्ट कार्ड के लिए दिल्ली के एड्रेस का आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, पैन कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो जैसे दस्तावेज जरूरी होंगे.