बिना मेहनत ऐसे साफ होगी पानी की टंकी में जमीं काई, रामबाण है ये हैक
सबसे पहले टंकी का पूरा पानी निकाल दें. अब 2 कप सफेद सिरका और आधा कप बेकिंग सोडा मिलाकर टंकी में डालें. ब्रश या स्क्रब से दीवारों को अच्छे से रगड़ें. इस घोल को दो से तीन घंटे तक लगा रहने दें. बाद में साफ पानी से धोकर टंकी भर दें. काई और बदबू दोनों खत्म हो जाएंगी.
सफेद चूना भी टंकी साफ करने का पुराना और असरदार तरीका है. थोड़ा सा चूना पानी में घोलकर टंकी की दीवारों पर लगाएं. इसे करीब दो घंटे तक ऐसे ही छोड़ दें. इसके बाद टंकी को अच्छी तरह धो लें. चूना न सिर्फ काई हटाता है बल्कि कीटाणुओं को मारने में भी मदद करता है.
बहुत कम लोग जानते हैं कि जामुन की लकड़ी पानी की टंकी के लिए फायदेमंद होती है. आप टंकी में जामुन की लकड़ी डालकर एक दिन के लिए छोड़ दें. इससे पानी अपने आप साफ होने लगता है और दीवारों पर जमी काई भी ढीली पड़ जाती है. बाद में पानी निकालकर हल्का स्क्रब कर दें.
10 से 15 लीटर पानी में करीब 200 ग्राम ब्लीचिंग पाउडर मिलाएं. इस घोल को टंकी में डालें और स्क्रब से दीवारों को रगड़ें. इसे लगभग दो घंटे तक ऐसे ही छोड़ दें ताकि कीटाणु मर जाएं. फिर पूरा पानी निकालकर साफ पानी से टंकी को अच्छे से धो लें.
अगर आपको जल्दी सफाई करनी है तो क्लोरीन टैबलेट अच्छा ऑप्शन है. 1000 लीटर की टंकी में एक क्लोरीन टैबलेट डालें और 30 मिनट तक छोड़ दें. इसके बाद पानी पूरी तरह निकाल दें और टंकी को धो लें. यह तरीका बैक्टीरिया खत्म करने में काफी असरदार माना जाता है.
टंकी को हर तीन से चार महीने में जरूर साफ करें. हमेशा ढक्कन बंद रखें ताकि धूल और धूप अंदर न जाए. समय-समय पर थोड़ा नमक या फिटकरी डालें. रोज पानी का इस्तेमाल करते रहें ताकि ठहराव न बने. टंकी के आसपास गंदगी जमा न होने दें, इससे काई दोबारा नहीं जमेगी.