तत्काल टिकट बुक करने की ये ट्रिक नहीं जानते होंगे आप, तुरंत मिल जाएगी कंफर्म सीट
भारत में ज्यादातर यात्री ट्रेन में रिजर्वेशन करवा कर सफर करना पसंद करते हैं. रिजर्व कोच में सफर काफी आसान होता है और काफी सुविधाएं भी मिलती है. रिजर्वेशन कोच में स्लीपर और एसी के डिब्बे होते हैं.
आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से रिजर्वेशन करवा सकते हैं. लेकिन अक्सर रिजर्वेशन करवाते वक्त लोगों को कंफर्म सीट नहीं मिलती. जिस वजह से तत्काल में टिकट बुक करनी पड़ती है. लेकिन वहां भी हमेशा सफलता नहीं मिलती.
कई बार आप तत्काल में भी टिकट बुक करते हैं. तब भी आपकी टिकट वेटिंग में ही चली जाती है. तो फिर चलिए हम आपको बताते हैं. कुछ ऐसे ट्रिक जिससे आपको तत्काल बुकिंग में में तुरंत मिल जाएगी कंफर्म सीट.
आईआरसीटीसी की ओर से एक मास्टर लिस्ट और ट्रैवल लिस्ट का ऑप्शन दिया जाता है. इसमें यात्री की डिटेल्स पहले से ही सेव होती है. यानी जब तत्काल में बुकिंग करते हैं. तो आपको बस यात्री के नाम पर क्लिक करना होता है और पूरी डिटेल अपने आप फिल हो जाती है. इससे आपका समय बचता है. टिकट मिलने की चांस बढ़ जाते हैं.
इसके अलावा आप पेमेंट करने के ऑप्शन में वॉलेट को चुन सकते हैं. आईआरसीटीसी वॉलेट में अगर आपके पैसे ऐड होते हैं. तो आपको पेमेंट के लिए ज्यादा वेट नहीं करना होता. तुरंत आप टिकट बुक करके पेमेंट कर सकते हैं. इससे भी आपको कंफर्म सीट मिलने की चांस बढ़ जाते हैं.
अक्सर लोग तत्काल के समय ही लाॅगिन करते हैं. एसी के लिए 10 बजे तो वहीं स्लीपर के लिए 11 बजे. जबकि आपको बता दें आपको तत्काल के समय से 5 मिनट पहले लाॅगिन करना चाहिए. यानी एसी के लिए 9:55 पर स्लीपर के लिए 10:55 पर लाॅगिन कर लें. ताकि समय बर्बाद न हो.