तत्काल पासपोर्ट बनाने में कितनी लगती है फीस, इतने दिन में पहुंच जाता है घर
लेकिन पासपोर्ट बनवाने में समय लगता है. अगर आपको बेहद जरूरी काम से तुरंत ही विदेश जाना है. तो फिर आप तत्काल पासपोर्ट बनवा सकते है.
अगर आप सामान्य तरीके से पासपोर्ट बनवाते हैं. तो उसे बनवाने में करीब 30 से 40 दिन का समय लग जाता है. वहीं अगर तत्काल पासपोर्ट बनवाते हैं. तो वह तीन से चार-दिन में आपको मिल जाता है.
जहां सामान्य तरीके से पासपोर्ट बनवाने के लिए आपको 1500 रुपये की फीस चुकानी होती है. तो वहीं तत्काल पासपोर्ट बनवाने के लिए लिए आपको एक्सट्रा रुपये देेने होते हैं.
तत्काल पासपोर्ट बनवाने के लिए आपको सामान्य पासपोर्ट के मुकाबले 500 रुपये ज्यादा देने होते हैं. यानी इसके लिए कुल फीस 2000 रुपये देनी होती है.
तत्काल पासपोर्ट में कई बार पुलिस वेरिफिकेशन की जरूरत नहीं पड़ती. इसके लिए आपको कुछ दस्तावेज भी चाहिए होते हैं. जिनमें आधार कार्ड, वोटर कार्ड, बर्थ सर्टिफिकेट ,पैन कार्ड और फोटो.
तत्काल पासपोर्ट हासिल करने के लिए आप पासपोर्ट इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट www.passportindia.gov.in पर जाकर आवेदन दे सकते हैं. तो वहीं आप ऑफलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं.