क्या गर्मी में भी आपका पंखा धीमा चलने लगा है, इन तरीकों से बढ़ा सकते हैं स्पीड
पंखे की सफाई करें- पंखे के ब्लेड और मोटर हाउसिंग पर धूल जमने से स्पीड पर असर पड़ता है. हफ्ते में कम से कम एक बार सूखे कपड़े या वैक्यूम क्लीनर से साफ करें.
कैपेसिटर चेक करवाएं- धीमी स्पीड की सबसे आम वजह खराब कैपेसिटर होती है. कैपेसिटर 50-100 रुपये में मिल जाता है और किसी भी इलेक्ट्रिशियन से आसानी से बदला जा सकता है.
लुब्रिकेशन (तेल) लगाएं- पंखे की बियरिंग में समय के साथ घर्षण बढ़ जाता है, जिससे वह धीमा हो जाता है. मोटर के दोनों ओर थोड़ी-सी मशीन ऑयल डालें.
वोल्टेज चेक करें- कम वोल्टेज से पंखा धीमा चलता है. अगर आपके एरिया में वोल्टेज लगातार कम रहता है तो स्टेबलाइजर लगवाएं या बिजली विभाग से संपर्क करें.
रेगुलेटर बदलें- पुराने रेगुलेटर (घुमा कर चलने वाले) समय के साथ ठीक से काम नहीं करते. इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक रेगुलेटर लगवा सकते हैं. यह सस्ता और असरदार होता है.
कई बार मोटर के बाइंडिंग खराब हो जाने की वजह से भी पंखा धीरे चलता है, इसलिए कई प्रयासों के बाद भी अगर पंखा स्लो चल रहा है तो मोटर को बंधवा लें.