Sukanya Yojana: बेटी को 21 साल बाद मिलेंगे करीब 70 लाख रुपये, पांच साल की उम्र से इस योजना में शुरू करें निवेश
कई लोग बेटी के पैदा होने पर उसके लिए सोने के कुछ छोटे जेवरात बना लेते हैं, वहीं कुछ लोग बेटी के नाम पर सेविंग्स भी शुरू कर देते हैं.
अगर आपके घर भी बेटी हुई है तो आप अभी से सरकार की सुकन्या योजना में निवेश कर सकते हैं, जिसे खासतौर पर बेटियों के लिए ही बनाया गया है.
सुकन्या समृद्धि योजना में 10 साल से कम उम्र की लड़कियों के नाम पर खाता खुलवाया जा सकता है, जिसमें हर साल आप 250 रुपये से लेकर डेढ़ लाख रुपये तक जमा करा सकते हैं.
इस खाते की सबसे खास बात ये है कि ये बिल्कुल रिस्क फ्री है और इसमें सबसे ज्यादा 8.2 परसेंट का ब्याज मिल रहा है. खाता खुलवाने के बाद 15 साल तक आपको पैसे जमा कराने होते हैं.
अगर आप पांच साल की उम्र में अपनी बेटी का सुकन्या खाता खुलवाते हैं और 15 साल तक लगातार हर साल 1.5 लाख रुपये इसमें जमा करते हैं तो आपकी बेटी को 21 साल पूरे होने पर करीब 70 लाख रुपये मिल सकते हैं.
इस सरकारी योजना के तहत आप 80सी के तहत अपना टैक्स भी बचा सकते हैं. कुल मिलाकर इसमें निवेश करने के बाद आपको बेटी की पढ़ाई से लेकर शादी की टेंशन लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी.