20 साल बाद आपकी बेटी होगी करोड़पति, इस योजना में करें आवेदन
बहुत से लोग बेटी के भविष्य को संवारने के लिए निवेश करने के लिए योजनाएं ढूंढते रहते हैं. अगर आप भी वीडियो भविष्य संभालना चाहते हैं. तो उसके लिए आज से ही आपके निवेश करना शुरू कर देना चाहिए. इस योजना में निवेश करने पर आपकी बेटी 20 साल में करोड़पति बन सकती है.
भारत सरकार ने साल 2015 में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत सुकन्या समृद्धि योजना शुरू की थी. इस योजना के जरिए माता-पिता बेटी के भविष्य को संवारने के लिए अच्छा खासा फंड इकट्ठा कर सकते हैं. इसमें टैक्स छूट भी मिलती हैं.
भारत सरकार की इस स्कीम को खासतौर पर बेटियों के लिए डिज़ाइन किया गया है. इसमें आप कम उम्र में अकाउंट खोलकर एक लंबी अवधि तक निवेश कर सकते हैं. यह योजना पूरी तरह से सेफ और गवर्नमेंट गारंटीड है.
इस स्कीम में अगर आप हर साल 1.5 लाख रुपये तक निवेश करते हैं. तो 20 से 21 साल में यह फंड लाखों में बदल सकता है. अगर आप बेटी के पैदा होते ही इसके में निवेश करना शुरू करते हैं. तो आप 21 साल तक 8.2% की ब्याज दर से इसमें तकरीबन 78 लाख रुपये जमा कर सकते हैं.
जैसा कि हमने आपको बताया इस स्कीम में आपको टैक्स पर छूट मिलती है. अगर आपकी सैलरी 15 लाख रुपए से ज्यादा है. तो सुकन्या समृद्धि योजना में 1.50 लाख रुपये के निवेश पर आपको 45000 रुपये तक की टैक्स छूट का लाभ मिलता है. यानी 21 साल में तकरीबन 9.45 लाख.
अगर आप पूरा कुल मिलाकर कैलकुलेशन देखें तो 78 लाख रुपये और 9.5 लाख रुपये मिलकर आप तकरीबन 88 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं. जो कि बेटी की शादी के लिए उसकी उच्च शिक्षा के लिए और आने वाली जरूरत के लिए काफी काम आ सकते हैं.