प्लेन में टर्बुलेंस के दौरान बिल्कुल नहीं करनी चाहिए ये चीजें, हो सकता है खतरनाक
बहुत से लोग सीट बेल्ट खोलकर बैठते हैं, खासकर जब प्लेन स्थिर हो. लेकिन टर्बुलेंस बिना चेतावनी के आ सकता है. ऐसे में सीट बेल्ट न पहनना सबसे खतरनाक गलती है. लोग सीट से उछल भी सकते हैं.
टर्बुलेंस के वक्त खड़े होना या टॉयलेट के लिए जाना बेहद रिस्की है. एक झटका लगते ही बैलेंस बिगड़ सकता है और गंभीर चोट लग सकती है.
झटकों में ऊपर से बैग गिर सकते हैं, जिससे सिर या शरीर को चोट लग सकती है. इसलिए टर्बुलेंस के दौरान ओवरहेड कम्पार्टमेंट से दूरी बनाए रखना बेहतर है.
अगर टर्बुलेंस का अलर्ट है, तो गर्म पेय न लें. झटका लगने पर वो गिर सकते हैं और जलने का खतरा होता है. इसके अलावा डर लगना स्वाभाविक है, लेकिन घबराहट फैलाना दूसरों के लिए भी खतरनाक होता है. शांत रहना और निर्देशों का पालन करना ऐसे वक्त पर और ज्यादा जरूरी हो जाता है.
अगर एयर होस्टेस या पायलट कोई निर्देश दे रहे हैं और आपके कानों में म्यूजिक बज रहा है, तो आप जरूरी जानकारी मिस कर सकते हैं. टर्बुलेंस के वक्त सतर्क रहना बेहद जरूरी है.
इसके अलावा बच्चों को गोद में लेकर बिना बेल्ट के बैठना या बुजुर्गों को बिना सपोर्ट के छोड़ देना बेहद खतरनाक है. झटकों में वे आसानी से चोटिल हो सकते हैं या उछल सकते हैं.