30 हजार सैलरी है तो क्या घर में लगवा सकते हैं सोलर पैनल? जानें सूर्य घर योजना के नियम
बिजली का बिल बहुत से लोगों के घरों का बजट बिगाड़ देता है. इसीलिए लोग अब इस बोझ को कम करने के लिए अलग-अलग अल्टरनेट ढूंढ रहे हैं. इनमें जो सबसे अच्छा तरीका है वह है अपने घर पर सोलर पैनल लगवाने का और बहुत से लोग इसे अपना रहे हैं .
इसमें भारत सरकार का भी काफी योगदान है. सरकार की ओर से लोगों को सोलर पैनल लगवाने में मदद देने के लिए पीएम सूर्य घर योजना शुरू की गई है. इस योजना का मकसद है ज्यादा से ज्यादा घरों की छत पर सोलर पैनल लगवाना.
आमतौर पर लोग सोचते हैं कि सोलर पैनल लगवाने के लिए बहुत ज्यादा इनकम या मोटा खर्च चाहिए. लेकिन अगर आपकी मंथली इनकम 30 हजार रुपये है. तो भी आप इस योजना के तहत पैनल लगवा सकते हैं. बस शर्त यह है कि डॉक्युमेंट पूरे होने चाहिए.
आपको बता देंं सरकार इस योजना के तहत सब्सिडी देती है. जिससे पैनल की कीमत काफी कम हो जाती है. जैसे अगर 3 किलोवाट का पैनल 1.5 लाख रुपये का है. तो सब्सिडी के बाद यह लगभग आधी कीमत में मिल सकता है. ऐसे में 30 हजार कमाने वाले परिवार पर ज्यादा बोझ नहीं पड़ता.
इस योजना में आवेदन करने के लिए आपके पास बिजली का बिल, पहचान पत्र और घर का डॉक्युमेंट होना जरूरी है. इसके लिए ऑनलाइन https://pmsuryaghar.gov.in/ पर जाके आवेदन करना होता है और इसके बाद डिस्कॉम से अप्रूवल मिलता है. अप्रूवल मिलते ही कंपनी आपके घर पर पैनल इंस्टॉल कर देती है.
सोलर पैनल लगवाने के बाद आपके घर की बिजली जरूरतें आसानी से पूरी हो जाती हैं. अगर खपत कम है तो एक्सट्रा बिजली ग्रिड में चली जाती है और बिल लगभग जीरो तक आ सकता है. इससे लंबे समय में आपकी बचत हजारों रुपये तक हो सकती है.