बुजुर्गों को इस राज्य में मिलती है सबसे ज्यादा पेंशन, ये है आवेदन करने का तरीका
देश के लगभग हर एक राज्य में सीनियर सिटीजंस को पेंशन दी जाती है. इस पेंशन की राशि अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हिसाब से दी जाती है. कुछ राज्यों में काम तो वहीं कुछ राज्य में ज्यादा. चलिए बताते हैं किस राज्य में मिलती है सबसे ज्यादा पेंशन.
भारत के सबसे ज्यादा पेंशन दिए जाने वाले राज्य की बात की जाए तो वह है हरियाणा. हरियाणा में बुजुर्गों को सबसे ज्यादा पेंशन दी जाती है. इसी साल हरियाणा की नायब सैनी सरकार ने बुजुर्गों की पेंशन को बढ़ाया है.
बता दें पहले हरियाणा में बुजुर्गों को कम पेंशन दी जाती थी. जिसे बढ़ाकर अब हर महीने 3500 रुपये कर दिया गया है. पिछले महीने यानी जनवरी 2025 में इसमें बढ़ोतरी का ऐलान किया गया है. इस लिहाज से अब हरियाणा में बुजुर्गों को सबसे ज्यादा पेंशन मिलती है.
इस पेंशन योजना में लाभ लेने के लिए कुछ पात्रता तय की गई है उन पत्रताओं को पूरा करने वाले बुजुर्गों को ही लाभ मिलता है. पेंशन के लिए त पुरुषों की उम्र 60 साल या उससे ऊपर होनी जरूरी है. तो वहीं महिलाओं की उम्र 58 साल से या उससे ज्यादा होनी जरूरी है.
इस योजना में ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. आवेदन करने के लिए हरियाणा सरकार की पेंशन की ऑफिशियल वेबसाइट https://pension.socialjusticehry.gov.in पर जाकर पेंशन के लिए आवेदन दिया जा सकता है.
पेंशन योजना में आवेदन करने के लिए कुछ दस्तावेजों की भी जरूरत होती है. इन दस्तावेज में बात की जाए को तो आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, बैंक खाता विवरण, निवास प्रमाण पत्र यह सभी दस्तावेज अपलोड करने होते हैं.