पुराना फोन बेचने से पहले इन बातों का जरूर रखें खयाल, बड़े काम की है ये बात
एपल जैसी बड़ी कंपनियां हर साल अपना अपडेटेड फोन लॉन्च करती हैं, इसका इस्तेमाल करने वाले तुरंत पुराना फोन बेचकर नया ले लेते हैं.
अक्सर फोन बेचते हुए लोग कुछ भी सावधानी नहीं बरतते हैं और सिर्फ फॉरमेट मारकर फोन किसी और के हवाले कर देते हैं.
अगर आप भी यही करते हैं तो ऐसा करने से आप बुरी तरह फंस भी सकते हैं, अगर आपके फोन का गलत इस्तेमाल हुआ तो आप ये साबित नहीं कर पाएंगे कि आपने इसे बेच दिया था.
जिसे भी आप फोन बेच रहे हैं उससे एक लेटर पर लिखवा ले, साथ ही उसका आधार कार्ड या कोई एड्रेस प्रूफ अपने पास जरूर रख लें.
अपने फोन को रीसेट करने के अलावा सभी जगह से आईडी लॉगआउट कर दें, अपनी कोई भी जानकारी फोन में नहीं छोड़ें.
कई बार फैक्टरी रीसेट करने के बाद भी डेटा फोन में रह जाता है, इसीलिए इससे पहले आप कोई अच्छा जंक क्लीनर डाउनलोड कर लें और इसके क्लीनिंग प्रोसेस से अपना फोन क्लीन कर लें.