रूम हीटर लेने जा रहे हैं? ये पांच बातें पहले समझ लें
रूम हीटर खरीदने से पहले कुछ बातों को समझ लेना ही बेहतर है. कमरे का साइज, बिजली की खपत, सुरक्षा फीचर्स और आपकी सेहत पर असर जैसी चीजें सीधा फर्क डालती हैं. अगर इन बातों को ध्यान में रखकर खरीदारी की जाए तो हीटर न सिर्फ सुरक्षित रहेगा बल्कि जेब पर भी हल्का पड़ेगा.
कमरे का साइज पर सबसे पहले ध्यान में रखें. हीटर की कैपेसिटी सीधे तौर पर इस बात पर डिपेंड करती है कि कमरा कितना बड़ा है. छोटा कमरा हो तो 800 से 1200 वॉट का हीटर आराम से चल जाएगा. क्योंकि वह कम जगह को जल्दी गर्म कर देता है. बड़ा कमरा होने पर 2000 वॉट या उससे ज्यादा कैपेसिटी वाला हीटर ही सही गर्माहट देगा.
सुरक्षा फीचर्स किसी भी हीटर का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं. हीटर लंबे समय तक चलाने पर या गलती से गिर जाने पर हादसे का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए ऑटो कट-ऑफ, टिप-ओवर प्रोटेक्शन और कूल-टच बॉडी जैसे फीचर्स जरूर देखें.
बिजली की खपत भी खरीदते समय ध्यान में रखनी चाहिए. हर हीटर बिजली अलग तरीके से खींचता है. अगर रोज़ कई घंटे चलाना है तो ऑयल-फिल्ड हीटर बेहतर साबित होगा. क्योंकि यह कम बिजली में लगातार गर्माहट देता है. इसके साथ है यह कमरे की हवा को भी ज्यादा नहीं सुखाता. जिससे लंबे समय तक बैठना आरामदायक रहता है.
हवा की नमी भी एक महत्वपूर्ण मुद्दा है. कई हीटर कमरे की हवा को इतना सूखा बना देते हैं कि त्वचा और गला जलने लगता है. इस समस्या से बचने के लिए ऑयल-फिल्ड हीटर या ह्यूमिडिफायर वाले मॉडल अच्छे रहते हैं. इनके इस्तेमाल से कमरे में गर्मी भी बनी रहती है और हवा की नमी भी संतुलित रहती है.
ब्रांड और वारंटी पर कभी समझौता न करें. इलेक्ट्रिक हीटर एक बार खरीदकर सालों चलाने की उम्मीद होती है इसलिए किसी भरोसेमंद ब्रांड का ही मॉडल चुनें. देखें कि कम से कम एक साल की वारंटी हो और आपके शहर में सर्विस सेंटर मौजूद हो. आफ्टर-सेल्स सपोर्ट अच्छा होगा तो किसी खराबी की स्थिति में परेशानी नहीं होगी.