यूपी में एक-एक गरीब का बनेगा राशन कार्ड, जानें योगी सरकार कैसे आसान कर रही आपका काम?
देश में आज भी बहुत से ऐसे लोग मौजूद हैं. जो दो वक्त का खाना तक नहीं खा पाते हैं. वैसे गरीब और जरूरतमंद लोगों को भारत सरकार की ओर से नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत राशन मुहैया करवाया जाता है.
सरकार की राशन सुविधा का लाभ लेने के लिए लोगों के पास राशन कार्ड होना जरूरी है. लेकिन उत्तर प्रदेश में आज भी बहुत से ऐसे गरीब जरूरतमंद लोग हैं. जिनके राशन कार्ड नहीं बने हैं. योगी सरकार ने अब इन लोगों का भी राशन कार्ड बनाया जाएगा. योगी सरकार इसमें कर रही है मदद.
आपको बता दें उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की ओर से लोगों का राशन कार्ड बनवाने के लिए अभियान चला कर उनकी पात्रता की पहचान की जा रही है. जिससे सभी जरूरतमंदों को सरकार की फ्री राशन सुविधा का लाभ मिल सके.
उत्तर प्रदेश में अंत्योदय कार्ड के तहत लाभ लेने वाले 1.39 करोड़ से ज्यादा लोग हैं. तो वही 3.6 करोड़ से ज्यादा लोग सामान्य राशन कार्ड धारक हैं. कुल बात की जाए तो प्रदेश में 15 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन का लाभ मिल रहा है.
अगर आप भी उत्तर प्रदेश में रहते हैं. और आप राशन कार्ड बनवाने के लिए पात्र हैं. लेकिन अब तक आपका राशन कार्ड नहीं बना है. तो आप इसके लिए विभागीय पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं. आप अपनी नजदीकी खाद्य और रसद विभाग जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
आवेदन के लिए आपको कुछ दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी. जिनमें परिवार के मुखिया के साथ-साथ सभी सदस्यों के आधार कार्ड की काॅपी. तहसीलदार की ओर जारी किए गया आय प्रमाण पत्र. मुखिया का फोटो और मुखिया के बैंक पासबुक की काॅपी.