राशन कार्ड नहीं है तो भी मिल जाएगा सरकारी योजनाओं का लाभ, बस करें यह काम
बहुत से लोग सरकारी योजनाओं में लाभ लेने के लिए राशन कार्ड का इस्तेमाल करते हैं. तो कई योजनाओं में लाभ लेने के लिए सरकार की ओर से राशन कार्ड मैंडेटरी है. इसके बिना आपको योजनाओं का लाभ नहीं मिल सकता है.
लेकिन अब उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के लोगों के लिए थोड़ी सहूलियत कर दी है. सरकार ने उन लोगों के लिए भी सरकारी योजना में फायदा उठाने के लिए अल्टरनेट की व्यवस्था कर दी है. अब लोगों को यह काम करना होगा.
उत्तर प्रदेश में जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है. ऐसे लोगों के काम आएगा फैमिली कार्ड. सरकार ने इसके लिए ऐलान कर दिया है कि जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है. उनको सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए फैमिली आईडी बनाने का काम किया जाएगा.
फैमिली कार्ड बनवाने के लिए कोई भी अपने पास के कॉमन सर्विस सेंटर जा सकता है. और फैमिली कार्ड बनवाने के लिए आवेदन दे सकता है. इसके लिए कुछ दस्तावेजों की जरूरत होगी. जो ऑपरेटर को देने होंगे.
फैमिली आईडी के आवेदन के सत्यापन के लिए नगरीय स्तर लेखपाल, ग्रामीण स्तर पर ग्राम पंचायत अधिकारी जांच करेंगे. सत्यापन के बाद ही आवेदन को आगे के लिए भेजा जाएगा. इसके बाद ही फैमिली कार्ड जारी होगा.
फैमिली कार्ड से पेंशन, आय, जाति, निवास, कृषि सम्मान निधि, स्वास्थ्य, शिक्षा इन सभी योजनाओं का लाभ उठाया जा सकेगा. हालांकि यह उन लोगों को ही जारी किया जाएगा. जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है.