राशन कार्ड धारकों को राशन मिलना हो जाएगा बंद, इस तरीख तक पूरा कर लें ये काम
भारत सरकार इन सभी को नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत कम कीमत पर और फ्री राशन मुहैया करवाती है. इसके लिए सभी लोगों को राशन कार्ड जारी किया जाता है. जिसे दिखाकर वह फ्री राशन की सुविधा का लाभ ले पाते हैं.
लेकिन भारत सरकार की ओर से इसके लिए कुछ पात्रताएं तय की गईं हैं. उन पात्रताओं को पूरा करने वाले लोगों को ही राशन कार्ड जारी किया जाता है. सभी को राशन कार्ड जारी करने किया जाता. जिन लोगों पर राशन कार्ड होता है. उन्हें ही राशन सुविधा का लाभ मिलता है.
सरकार की ओर से राशन कार्ड धारकों के लिए एक नया फरमान भी जारी कर दिया गया है. इस चीज को अगर राशन कार्ड धारकों ने तय तारीख तक पूरा नहीं करवाया. तो फिर यह लोग राशन कार्ड पर मिलने वाले लाभ को नहीं ले पाएंगे.
बता दें सरकार की ओर से सभी राशन कार्ड धारकों को ई-केवाईसी करवाने के लिए सख्त निर्देश दे दिए गए हैं. अभी भी कई लोग ऐसे हैं. जिन्होंने ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा नहीं करवाया है. जिन लोगों ने ई-केवाईसी नहीं करवाई उन लोगों के नाम राशन कार्ड से काट दिए जाएंगे.
सरकार की ओर से इसके लिए 31 मार्च 2025 आखिरी डेडलाइन तय की गई है. इस तारीख से पहले तक अगर किसी ने ईकेवाईसी नहीं करवाई. तो फिर उन लोगों का नाम राशन कार्ड से कट जाएगा और उन्हें राशन सुविधा का लाभ नहीं मिल पाएगा.
बता दें कोई भी अपनी नजदीकी राशन वितरण दुकान पर जाकर बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के साथ ई केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा करवा सकता है. फिर आपने अब तक नहीं करवाई ई-केवाईसी तो जल्द से जल्द करवा लें.