रेलवे ने आज से बढ़ा दिए टिकट के दाम, ट्रेन से सफर करने से पहले जान लें ये 10 जरूरी बातें
रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक (I&P) दिलीप कुमार के बताया कि नया किराया सिस्टम उन्हीं टिकटों पर लागू होगा. जो 26 दिसंबर 2025 या उसके बाद जारी किए जाएंगे. यानी अगर आपकी यात्रा की तारीख बाद की है लेकिन टिकट पहले खरीदा गया है. तो बढ़ा हुआ किराया आपसे नहीं लिया जाएगा.
अब 500 किलोमीटर तक का सफर करने वाले यात्रियों को नॉन एसी कोच में 10 रुपये एक्सट्रा देने होंगे. यह बढ़ोतरी उन यात्रियों को ज्यादा प्रभावित करेगी. जो कम दूरी का सफर मेल या एक्सप्रेस ट्रेनों से करते हैं और नार्मल कैटेगरी में सफर करते हैं.
मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए में दूरी के हिसाब से बदलाव किया गया है. नॉन एसी कोच में प्रति किलोमीटर 2 पैसे और एसी क्लास में भी 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी तय की गई है. लंबी दूरी के यात्रियों के लिए यह बढ़ोतरी ज्यादा महसूस होगी.
हालांकि रेलवे ने राहत देते हुए लोकल और सबअर्बन ट्रेनों के किराए में कोई बदलाव नहीं किया है. इसके अलावा सीजन टिकट और 215 किलोमीटर तक की सेकंड क्लास ऑर्डिनरी यात्रा भी पहले की तरह ही जारी रहेगीय जिससे रोजाना सफर करने वालों पर असर नहीं पड़ेगा.
नई किराया दरें तेजस राजधानी, राजधानी, शताब्दी, दूरंतो, वंदे भारत, हमसफर, अमृत भारत, तेजस, महामना और गतिमान जैसी ट्रेनों पर लागू होंगी. इसके साथ ही गरीब रथ, जन शताब्दी, अंत्योदय, युवा एक्सप्रेस और नमो भारत रैपिड रेल भी इस बदलाव के दायरे में आएंगी.
रेलवे ने यह भी साफ किया है कि किराया बढ़ोतरी का असर सिर्फ बेस फेयर पर पड़ेगा. रिजर्वेशन चार्ज, सुपरफास्ट चार्ज और बाकी एक्सट्रा चार्जेज पहले जैसे की तरह ही रहेंगे. इन नियमों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है.
जीएसटी से जुड़े नियम भी पहले की तरह ही लागू रहेंगे. ट्रेन टिकट पर लगने वाला टैक्स और किराए का राउंड ऑफ सिस्टम मौजूदा नियमों के अनुसार किया जाएगा. रेलवे ने बाकी सभी शर्तों और नियमों में किसी बदलाव से इनकार किया है.
जो यात्री पुराने किराए पर पहले ही टिकट बुक कर चुके हैं. उनसे बढ़ा हुआ नया किराया नहीं लिया जाएगा. भले ही उनकी जर्नी 26 दिसंबर के बाद की ही क्यों न हो. यह बढ़ोतरी रिजर्वेशन चार्ट या टिकट प्रिंट में भी दिखाई नहीं देगी.
रेलवे के अनुसार 26 दिसंबर या उसके बाद टीटीई या टिकट काउंटर से जारी होने वाले सभी नए टिकट नई दरों पर ही मिलेंगे. इसके साथ ही देशभर के रेलवे स्टेशनों पर लगी किराया सूची और डिजिटल डिस्प्ले को भी नए किराए के मुताबिक अपडेट किया जा रहा है.